Logo
April 20 2024 09:16 AM

CBSE Result 2020 verification: शुरु हुआ सीबीएसई 10वीं मार्क्स वैरिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन

Posted at: Jul 20 , 2020 by Dilersamachar 9631
दिलेर समाचार, नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) की दसवीं क्लास के स्टूडेंट्स मार्क्स वैरिफिकेशन के लिए सोमवार 20 जुलाई यानी आज से आवेदन कर सकते हैं. जो छात्र-छात्राएं मार्क्स वैरिफिकेशन (Marks Verification) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ये काम करना होगा. इतना ही नहीं, सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास के लिए मार्क्स वैरिफिकेशन की आखिरी तारीख 20 जुलाई है. यानी जो स्टूडेंट्स 12वीं के लिए मार्क्स वैरिफिकेशन कराना चाहते हैं, उनके पास सिर्फ आज का ही वक्त बचा है. दसवीं के लिए मार्क्स वैरिफिकेशन की आखिरी तारीख 24 जुलाई ऐसे करें अप्लाई 1. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं. 2. मार्क्स वैरिफिकेशन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें. 3. एक नया पेज खुलेगा, जहां स्टूडेंट को अपना रोल नंबर, 5 अंकों का स्कूल नंबर और सेंटर नंबर भरकर सबमिट करना होगा. 4. आपकी स्क्रीन पर वो विषय खुल जाएंगे जिनकी आपने परीक्षा दी है. 5. इनमें से जिन विषय के नंबरों की वैरिफिकेशन कराना चाहते हैं, उन्हें सिलेक्ट कर लें. 6. सबमिट बटन दबाते ही पेमेंट विंडो खुल जाएगी. यहां फीस भर दें. हर विषय के लिए 500 रुपये फीस है. स्टूडेंट जितने भी विषयों को मार्क्स वैरिफिकेशन के लिए चुन सकते हैं. 7. सीबीएसई एक एप्लीकेशन नंबर साझा करेगी, इसे अपने पास सुरक्षित रख लें.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड : हर की पौड़ी के पास गिरी आकाशीय बिजली, दीवारें हुई ध्वस्त

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED