दिलेर समाचार, नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley Face off) में 15 जून की रात भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. सीमा पर चीन की दादागिरी को खत्म करने के लिए भारतीय सेना को इस बार खुली छूट दे दी गई है. LAC पर जारी तनाव के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) आज लद्दाख का दौरा करेंगे और सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे. इस दौरान उनके साथ नॉर्दन आर्मी कमांड और 14 कॉर्प्स के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का लेह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब सीमा पर दोनों ही देशों की सेनाएं आमने-सामने आ गई हैं. दोनों देशों ने बढ़ते तनाव को देखते हुए सीमा पर सैनिकों और हथियारों की संख्या बढ़ा दी है. सीमा पर बढ़े तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने अब तक कई राउंड की बैठक भी की है, लेकिन अभी तक इस मसले का कोई हल नहीं निकला है.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह का दौरा करन वाले थे, लेकिन उनका ये दौरा किसी कारण से टल गया था. रक्षा मंत्रालय की ओर से राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा. राजनाथ सिंह के साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी लेह जाने वाले थे. सेना प्रमुख नरवणे एक बार पहले ही लेह का दौरा कर सुरक्षा स्थिति का जायजा ले चुके हैं.
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar