दिलेर समाचार, 2 नवंबर को बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान 52 साल के हो जाएंगे. एसआरके के जन्मदिन की तैयारियां जोरों शोर से चल रही हैं. सेलेब्स पार्टी के लिए उनके अलीबाग स्थित फार्महाउस पहुंच चुके हैं. आज रात ग्रैंड पार्टी का आयोजन होगी, इससे पहले सेलिब्रेशन की तस्वीर फिल्ममेकर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर जारी की है. करण द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में शाहरुख खान, गौरी खान, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैटरीना कैफ, फराह खान और उनकी करीबी दोस्त काजल आनंद दिखाई दे रही हैं.
करण जौहर ने पार्टी की तीन और तस्वीर साझा की, एक में आलिया-कैटरीना के साथ शाहरुख के छोटे बेटे अबराम खान दिख रहे हैं. जबकि दूसरी में वे अपनी क्लोज फ्रेंड और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ दिख रहे हैं. जबकि एक अन्य फोटो में शाहरुख करण जौहर के फोटोग्राफर बने हैं. कैटरीना ने आलिया के साथ एक तस्वीर भी जारी की है.
गौरी खान, सुहाना खान समेत कई सेलेब्स जहां फेरे से अलीबाग पहुंचे. वहीं, कई सेलेब्स करण जौहर के चौपर से वेन्यू आए. इसकी तस्वीर फराह खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर की है.
ये भी पढ़े: शानदार प्रदर्शन से युवा सलामी बल्लेबाज ने पांचवें प्रथम श्रेणी
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar