दिलेर समाचार, मुंबई: देश के शेयर बाजार बुधवार की सुबह हरे निशान के साथ कारोबार करते दिखे. सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स सपाट खुला और 35,379 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी भी सपाट ही खुला और 10,701.80 पर कारोबार कर रहा था.
इससे पहले मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 114 अंक चढ़कर 35,378.60 अंक पर पहुंच गया था. रुपये में सुधार के बीच संस्थागत निवेशकों के समर्थन से बाजार में तेजी आई थी. शेयर ब्रोकरों ने कहा कि मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच हालिया गिरावट वाले शेयरों में मूल्यवर्धन की खरीदारी से बाजार को लाभ हुआ था. रुपये के अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरने से भी बाजार को राहत मिली थी.
बंबई शेयर बाजार का 30- शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद 35,445.21 अंक के उच्चस्तर तक गया था. फार्मा और आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार को फायदा हुआ था. अंत में सेंसेक्स 114.19 अंक या 0.32 प्रतिशत के लाभ से 35,378.60 अंक पर बंद हुआ था.
इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 159 अंक टूटा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 42.60 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,699.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,630.25 से 10,713.30 अंक के दायरे में रहा. सनफार्मा , मारुति सुजुकी , इन्फोसिस , ओएनजीसी , कोटक बैंक , आईटीसी , टाटा स्टील , टाटा मोटर्स , रिलायंस इंडस्ट्रीज , टीसीएस , बजाज आटो , हीरो मोटोकार्प , एनटीपीसी , एमएंडएम , भारती एयरटेल , एचडीएफसी लि . इंडसइंड बैंक और विप्रो 1.79 प्रतिशत तक लाभ में रहे. वहीं दूसरी तरफ वेदांता , आईसीआईसीआई बैंक , एसबीआई , पावर ग्रिड , यस बैंक , अडाणी पोर्ट्स , हिंद यूनिलीवर , एशियन पेंट्स , एलएंटी , कोल इंडिया और एक्सिस बैंक 3.25 प्रतिशत तक नुकसान में रहे.
इस बीच , शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 366.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,205.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.
ये भी पढ़े: FIFA WC 2018: बेल्जियम ने जापान को 3-2 से हराकर, क्वार्टर फाइनल में की जगह पक्की
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar