दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश और दुनिया में फर्जी कॉल सेंटर्स (Fake Call Center) ने करोड़ों लोगों को पैसों की चपत लगाई है. हैरानी की बात है कि भारत में अवैध तरीके से सक्रिय कॉल सेंटर्स ने लाखों अमेरिकी नागरिकों को अरबों रुपयों का चूना लगा दिया है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली और विकसित देश अमेरिका में लाखों नागरिक रोमांस और टेक सपोर्ट कॉल सेंटर्स की धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं.
पिछले दो वर्षों में भोले-भाले बुजुर्ग अमेरिकी नागरिकों को 3 बिलियन डॉलर (25,000 करोड़ रुपये) से अधिक का नुकसान पहुंचाया है. यह आंकड़ा अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने जारी किया है. इस तरह के बड़े टेक फ्रॉड के बाद अमेरिकी जांच एजेंसी एक्शन में आ गई है.
ऑनलाइन धोखाधड़ी की गंभीरता को देखते हुए अमेरिकी जांच एजेंसी (FBI) ने अब नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में एक स्थायी सलाहकार को CBI, इंटरपोल और के साथ मिलकर काम करने के लिए नियुक्त किया है. दिल्ली पुलिस इन गिरोहों का भंडाफोड़ करेगी और भारत की धरती से काम करने वाले सिंडिकेट को तार और क्रिप्टो मुद्राओं के माध्यम से हस्तांतरित रकम को जब्त करेगी.
ये भी पढ़े: माता वैष्णो देवी का दर्शन अब होगा आसान! दिल्ली से चलेगी स्पेशल ट्रेन
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar