Logo
April 25 2024 07:14 AM

डोकलाम में चीन ने बना लिए हैं सैन्य परिसर

Posted at: Jan 18 , 2018 by Dilersamachar 9704

दिलेर समाचार,  भारत और चीन के बीच कई महीनों तक विवाद का केंद्र रहे डोकलाम इलाके में चीन सैन्ये शिविर का निर्माण कर रहा है. नई सैटेलाइट तस्वी्रों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चीन कैसे विवादित इलाके में सैन्यर छावनी बना रहा है. सिक्किम के पूर्व में स्थित डोकलाम में 5 महीने पहले 70 दिनों तक दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थी.

सैटेलाइट से प्राप्तथ तस्वीदरों से स्पेष्ट7 है कि जिस इलाके पर भुटान अपना दावा करता है, उसी इलाके के अंदर चीन निर्माण कार्य कर रहा है. पिछले महीने NDTV ने तस्वीजरों के साथ खबर दिखाई थी कि कैसे 10 किलोमीटर के इलाके में फैले डोकलाम इलाके में चीन नई सड़क का निर्माण कर रहा है. नई तस्वीइरों में विवादित क्षेत्र में ईस्टक-वेस्टख रोड के किनारे कई सैन्यइ संरचनाएं दिख रही हैं.
 


इस तस्वी र में पूरा विवादित डोकलाम इलाका दिखता है. इसमें बायीं तरफ सिक्किम के डोका ला स्थित भारतीय पोस्टे है, जबकि पूर्व की ओर डोकलाम और चीन के बीच स्थित सिंचे ला दर्रा (पास) है. उत्तर की ओर चीन का गैरविवादित इलाका है जिसे चुम्बीर वैली के नाम से जाना जाता है.
 


ये सैन्या परिसर उस सड़क की तस्वी.र में दिख रहे हैं जिन्हेंि चीन पिछले कुछ सालों से बना रहा है. यह सिक्किम में भारतीय पोस्टि से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
 


चीन के एक अन्यय निर्माण स्थंल पर खाइयां देखी जा सकती हैं. सभी स्थामनों पर सैन्यह संरचनाओं और परिसरों को देखा सकता है. वहां दो हेलीपैड भी (H के निशान के साथ) साफ साफ देखे जा सकते हैं.
 


हालांकि इन तस्वींरों में तोपें नहीं दिख रहीं, लेकिन ऐसे इलाके भी दिख रहे हैं जहां तोपें लगाई जा सकती हैं. चीन द्वारा इस इलाके में तोपाखाने की गितिविधियों को लेकर भारत हमेशा सावधान रहा है.
 

 


सिक्किम के डोकाला स्थिति भारतीय पोस्ट  के केवल 81 मीटर की दूरी पर चीनी संरचानाएं मौजूद हैं. डोकलाम में हुए विवाद के कारण चीन दक्षिण में अपनी सड़क का विस्ताीर नहीं कर सका. लेकिन वह इस इलाके से हटे भी नहीं.
 


मार्च 2005 से लेकर मई 2011 की गूगल अर्थ की तस्वी रें स्पाष्टस अंतर दिखाती हैं. पहले की तस्वी र में एक अस्थाेई रास्ताी दिख रहा है, लेकिन दूसरी तस्वीहर यह रास्तार न केवल स्पनष्टत दिखाई देता है बल्कि पहले से ज्या‍दा चौड़ा भी दिखता है.
 

 

 


7 अक्टू बर को भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस इलाके में चीनी गतिविधियों के विषय में NDTV और इंडियन एक्सबप्रेस द्वारा दिखाई गई खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, 'हमने डोकलाम पर हालिया खबरें देखी हैं. 28 अगस्त् को डोकालम विवाद समाप्त, होने के बाद से उस जगह या उसके आस-पास कोई भी नया निर्माण नहीं हुआ है. इलाके में यथास्थिति बरकरार है. इस बारे में कोई भी सुझाव गलत है.'

सैटेलाइट तस्वीीरें लोगों के लिए उपलब्धी हैं. दिसंबर में ली गई ये तस्वीररें दिखाती हैं कि चीनियों ने इलाके में ढांचागत निर्माण कभी भी नहीं रोका. भारतीय पोस्टद से मात्र 81 मीटर की दूरी पर चीनियों ने समुचित संरचनाएं बना ली हैं.

ये भी पढ़े: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 8 साल के बच्चे की गोली लगने से मौत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED