Logo
March 29 2024 04:18 PM

लद्दाख में चीन के सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम... पैंगॉन्ग झील के पास घुसने की कोशिश कर रहे चीनी सैनिकों को भारतीय जवानों ने खदेड़ा

Posted at: Aug 16 , 2017 by Dilersamachar 9728
दिलेर समाचार,लद्दाख में चीन के सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम...पैंगॉन्ग झील के पास घुसने की कोशिश कर रहे चीनी सैनिकों को भारतीय जवानों ने खदेड़ा

ये भी पढ़े: मेरठ में स्वाइन फ्लू का कहर, अबतक 42 लोगों गिरफ्त में, 8 की मौत

चीन ने जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में कल दो बार भारतीय इलाके में घुसपैठ की कोशिश कीलेकिन भारतीय सैनिकों कीमुस्तैदी ने दोनों ही बार उसके इरादों को नाकाम कर दिया. चीनी सैनिकों ने घुसपैठ में नाकाम होने पर भारतीय जवानों पर पथराव भी कियाजिसका जवाब उसी अंदाज़ में दिया गया. आखिरकार चीनी सैनिकों को वापस अपने इलाके में लौटना पड़ा.

चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा के भीतर घुसपैठ की ये कोशिश लद्दाख की मशहूर झील पैंगांग लेक के पास की थी. चीनीसैनिकों ने लद्दाख के जिन दो इलाकों से घुसपैठ की कोशिश कीउन्हें फिंगर फोर और फिंगर फाइव कहते हैं. घुसपैठ की पहली कोशिश मंगलवार की सुबह छह बजे और दूसरी कोशिश सुबह नौ बजे की गईलेकिन सतर्कता से पहरा दे रहे भारतीयजवानों ने मानव श्रृंखला बनाकर दोनों ही बार उनके इरादों को नाकाम कर दिया.

ये भी पढ़े: कश्मीर पर PM मोदी के बयान का जम्मू-कश्मीर की पार्टियों ने जानिए क्या कहा?

चीनी सैनिकों को जब घुसपैठ करने में कामयाबी नहीं मिली तो उन्होंने भारतीय जवानों पर पथराव शुरू कर दियाजिसकाभारतीय सैनिकों ने भी उसी अंदाज़ में जवाब दिया. कुछ देर के टकराव के बाद चीनी सैनिक वापस लौटने को मजबूर हो गए.

पथराव से कुछ चीनी सैनिकों के घायल होने की भी खबर है. कुछ भारतीय सैनिकों को भी चोटें आईं हैं. हालांकि समाचारएजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली में भारतीय सेना के प्रवक्ता ने इस घटना पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

सिक्किम के डोकलाम इलाके में भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति काफी दिनों से बनी हुई है. इस तनाव के बीच ही चीन ने कुछ दिनों पहले धमकी भरे अंदाज़ में कहा था कि वो चाहे तो जम्मू-कश्मीर समेत कई और इलाकों से भी भारत में घुसपैठ कर सकता है.

जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश को चीन की उस धमकी से जोड़कर भी देखा जा सकता हैलेकिन भारतीयसैनिकों ने चीन की इस कोशिश को नाकाम करके साबित कर दिया है कि वो अपने इलाकों की रक्षा करने के लिए दिन रात मुस्तैद हैं.

क्या है डोकलाम विवाद

भारत और चीन के बीच इतने बड़े विवाद की वजह डोकलाम है. डोकलाम भूटान का हिस्सा है लेकिन चीन इसे अपना हिस्सा बताता है. भूटान में डोकलाम को डोलम कहते हैं. करीब 300वर्ग किलोमीटर का इलाका है जो चीन की चुंबी वैली से सटा हुआ है और सिक्किम के नाथुला दर्रे के करीब ही है. इसलिए इस इलाके को ट्राई जंक्शन के नाम भी जाना जाता है. ये डैगरयानी एक खंजर की तरह का भौगोलिक इलाका है जो भारत के चिकन नेक यानी सिलिगुड़ी कॉरिडोर की तरफ जाता है.

चीन की चुंबी वैली का यहां आखिरी शहर याटूंग है. चीन इसी याटूंग शहर से लेकर विवादित डोलम इलाके तक सड़क बनानाचाहता है. भूटान ने चीन की इस सड़क का विरोध जताया और फिर भारतीय सेना भूटान का साथ देते हुए इसका काम रूकवा दियाक्योंकि भारत की सुरक्षा के लिहाज़ से भी चीन की ये सड़क खतरा है.

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED