दिलेर समाचार, पटना. पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन के बेटे और शिवहर विधायक चेतन आनंद ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर गंभीर आरोप लगाए है. चेतन आनंद ने हाल ही में हुए बिहार उपचुनाव को जोड़ते हुए चिराग पसावन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट शेयर चिराग पासवान को एनडीए होने अथवा नहीं होने को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है. वहीं चेतन आनंद ने चिराग पासवान पर गंभीर लगते हुए उनका जन सुराज और प्रशांत किशोर से भी कनेक्शन बताया है.
दरअसल चेतन आनंद सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट शेयर कर लिखा है- सच में अब वह समय आ गया है कि चिराग जी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वो NDAमें हैं भी या नहीं? मांझी जी खाली NDA की सिर्फ एक सीट थी, ‘इमामगंज’, जहां NDA की सबसे ज्यादा प्रतिष्ठा फंसी थी. जहां दीपा मांझी जी के सामने कोई जितेंद्र पासवान खड़े थे और वह 37 हजार वोट ले आते हैं. यह बताता है कि या तो आप इसलिए नहीं गए कि आप वहां वोट ट्रांसफर नहीं करा सकते थे या आप जीतन राम मांझी जी को उनके घर में उन्हें नीचा दिखाना चाहते थे, या फिर जनस्वराज से अंदर खाने आपकी कोई ‘डील’ थी!
चेतन आनंद ने पोस्ट में लिखा- गत संसदीय चुनाव में आप तीन-तीन बार शिवहर का कार्यक्रम लगवाकर, हेलीपैड बनवा कर नहीं आते हैं. ऐसा कर आप क्या संदेश दे रहे थे. क्या हाजीपुर में राजपूतों ने आपको वोट नहीं किया?आप बार-बार बुलाने पर भी इमामगंज नहीं आते हैं, क्यों? क्या दीपा मांझी दलित नहीं हैं, या भविष्य में आपको मांझी वोट नहीं चाहिए! मेरी सलाह है,सच का सामना कीजिए. आप अपना स्टैंड क्लियर कीजिए. साथ में हैं भी और नहीं भी ऐसा नहीं चलेगा. याद रखें, कभी अटल जी के नेतृत्व वाली केंद्र की NDA सरकार को बचाने के लिए मेरे पिता जी सामने आए थे और आज जरूरत पड़ी तो नीतीश जी के नेतृत्व वाली NDA सरकार को बचाने मैं सामने आया. हम कोई सड़क छाप नहीं हैं. एक जिंदा कौम के नेता हैं. अमर्यादित भाषा और टिप्पणी कहीं महंगा सौदा न साबित हो?
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar