Logo
March 28 2024 05:26 PM

परीक्षा में जांच के दौरान नहीं उतरवाए लड़कियों के कपड़े : महाराष्ट्र बोर्ड

Posted at: Mar 5 , 2018 by Dilersamachar 9826

दिलेर समाचार, ई दिल्ली। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के दौरान लड़कियों के कपड़े उतरवाने की खबर का खंडन किया है. बोर्ड के अनुसार अभी तक की जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है. गौरतलब है कुछ दिन पहले कथित तौर पर स्कूल के गार्ड के द्वारा 12वीं की छात्राओं के कपड़े उतरवा कर जांच करने की बात सामने आई थी. इस घटना के सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने लड़कियों की शिकायत के आधार पर स्कूल के गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

प्रारंभिक जांच का उल्लेख करते हुए बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि महिला गार्ड ने लड़कियों की कपड़े उतरवाकर जांच नहीं की. इस मामले में महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पुणे डिविजन के सचिव बी के दहिफाले ने कहा कि हमने महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पुणे डिविजन के अधिकारियों की दो सदस्यीय एक टीम गठित की है.

ये भी पढ़े: RSMSSB Recruitment 2018: न करें देरी निकली है 1302 पदों पर भर्तियां, यूं करें आवेदन

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED