दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में सुबह के वक्त एक बड़ी बुरी खबर सामने आई है. दिल्ली के द्वारका मोड इलाके में एक कलस्टर बस ने दो स्कूली बच्चों को कुचल दिया है जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. इसके बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पीसीआर की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं. इस मामले में अभी फिलहाल इतनी ही जानकारी उपलब्ध हो पाई है.
बताया जाता है कि यह कलस्टर बस 764 रूट की है जोकि नेहरू प्लेस टर्मिनल के लिए संचालित होती है. इस बस का नंबर DL-1P-D3229 दर्ज किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े: दिल्ली-कटरा वंदेभारत ट्रेन में नॉनावेज खाने और ले जाने पर मनाही
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar