Logo
March 28 2024 09:29 PM

अमित शाह से मिलेंगे सीएम खट्टर, दुष्यंत चौटाला ने बुलाई JJP विधायकों की बैठक

Posted at: Jan 12 , 2021 by Dilersamachar 9970

दिलेर समाचार, चंडीगढ़. हरियाणा में किसान आंदोलन (Kisan Aandolan) को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी बीच हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात कर सकते हैं. सूत्रों की मानें तो यह मुलाकात दिल्ली में होगी. दुष्यंत चौटाला के साथ JJP विधायक भी मौजूद रहेंगे. इस मुलाकात दौरान किसान आंदोलन को लेकर चर्चा होगी. बता दें कि जजपा ने मंगलवार को नई दिल्ली में विधायकों व पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक के बाद दुष्यंत जजपा विधायकों के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि सरकार के खिलाफ कांग्रेस बार-बार विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव की मांग कर रही है. सीएम मनोहर लाल खट्टर भी दिल्‍ली जाएंगे, जहां वह कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं.

सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के चार निर्दलीय विधायकों के साथ बिजली मंत्री रणजीत चौटाला के आवास पर लंच किया था. इस दौरान आंदोलन को लेकर बातचीत हुई. करीब डेढ़ घंटे तक सीएम ने निर्दलीय विधायकों के साथ किसान आंदोलन और प्रदेश की सियासी गतिविधियों को लेकर बातचीत की. बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने करनाल के कैमला में किसान महापंचायत के दौरान हुए घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

सीएम खट्टर भी जाएंगे दिल्ली

सीएम मनोहर लाल खट्टर भी गुरुवार को नई दिल्ली जाएंगे, जहां उनकी कई केंद्रीय मंत्रियों व नेताओं के साथ मुलाकात संभावित है. पिछले काफी समय से चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दे पर वह केंद्रीय मंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे. वह करनाल के कैमला गांव में किसान महापंचायत को लेकर हुए घटनाक्रम पर भी फीडबैक दे सकते हैं. बता दें कि कैमला में विवाद के बाद पुलिस ने 71 प्रदर्शनकारियों को नामजद करते हुए करीब 900 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़े: इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड: CCTV कैमरे में दिखे बाइक सवार दो युवकों की तलाश

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED