Logo
April 20 2024 09:32 AM

पार्टी नेता की मौत पर भड़के CM कुमारस्वामी

Posted at: Dec 25 , 2018 by Dilersamachar 9954

दिलेर समाचार, बेंगलुरु।  कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी एक टैप सामने आने के बाद विवादों में फंस गए हैं. टैप में वह किसी को उनकी पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या के आरोपी को 'बेरहमी' मार डालने का आदेश दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि शायद वह किसी पुलिस अधिकारी को आदेश दे रहे हैं. एक स्थानीय पत्रकार ने इसका वीडियो क्लिप रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें सुना जा सकता है कि वह कह रहे हैं, "वह (JDS नेता प्रकाश) अच्छा इंसान था... मुझे नहीं पता, उसे क्यों मार डाला गया... उन्हें (हत्यारों को) बेरहमी से शूटआउट में मार डालो, कोई दिक्कत नहीं...' 
इसके बाद मुख्यमंत्री के करीबी नेताओं का कहना है कि हत्या की जानकारी मिलने के बाद वे दुखी थे और वह उनका गुस्सा था. कुमारस्वामी ने भी टैप को लेकर कुछ ऐसी ही सफाई दी है.

सीएम ने कहा, 'बतौर मुख्यमंत्री यह मेरा आदेश नहीं था. यह गुस्से की वजह से था. संदिग्ध दो अन्य मर्डर केस में भी वांछित हैं. वे जेल में थे और उन्होंने अब एक और हत्या कर दी.'
बता दें, जनता दल सेक्यूलर नेता प्रकाश की दक्षिण कर्नाटक के मंडया में हमला करके हत्या कर दी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उनकी कार का पीछा किया और रास्ते में गाड़ी रुकवा ली. इसके बाद उस पर धार वाले हथियार से हमला कर दिया. हमले के बाद प्रकाश को गाड़ी में ही खून से लथपथ छोड़कर फरार हो गया. प्रकाश को जब अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसकी मौत हो गई. 

ये भी पढ़े: किसानों की क़र्ज़ माफ़ी पर मचा बवाल

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED