Logo
April 24 2024 06:52 AM

हरियाणा के सीएम ने पकौड़ा खरीदने के बहाने कांग्रेसी नेताओं को कहा बेरोजगार

Posted at: Mar 7 , 2018 by Dilersamachar 10295

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने बीते कुछ महीनों में समय-समय पर पकौड़ा बेचने के बहाने पीएम मोदी के उस बयान सवाल खड़े किए हैं जिसमें पीएम ने पकौड़ा बेचने को भी रोजगार का हिस्सा माना था. इसी क्रम में मंगलवार को एक अजीबो-गरीब वाक्या चंडीगढ़ विधानसभा के बाहर सामने आया है. खास बात यह है कि इस बार इस मुद्दे पर सूबे के मुख्यमंत्री ने कांग्रेसी नेताओं से चुटकी ली है.

दरअसल, कांग्रेस के नेता चंडीगढ़ विधानसभा के बाहर पीएम मोदी के पकौड़ा बेचने वाले बयान के विरोध में स्टॉल लगाकर विरोध कर रहे थे. इसी दौरान वहां राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का काफिला वहां पहुंचा. मुख्यमंत्री खट्टर को विधानसभा में बजट सत्र में शामिल होना था. लेकिन खट्टर ने कांग्रेसी नेताओं को ठेले पर खड़ा देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई और बाहर आकर पकौड़ा खरीदने लगे.

उन्होंने इस दौरान कहा कि लगता है राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब कांग्रेसी नेताओं के पास कोई काम नहीं बचा है और वह बेरोजगारी से बचने के लिए पकौड़ा बेच रहे हैं. गौरतलब है कि 2014 में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 17 सीटें ही मिली थी. इस घटना के सामने आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी सदन के अंदर कांग्रेस के नेताओं पर तंज किया.

ये भी पढ़े: माया-अखिलेश के सामने ये चुनौतियां, 10 बातें

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED