दिलेर समाचार, लिटिल ब्वॉय फिल्म आधारित है अरुणाचल प्रदेश की एक शख्सियत के ज़िंदगी की कहानी पर...
तो इसे बायोपिक कहा जा सकता है...उस शख्सियत का नाम है यूमलम आचुंग... कि कैसे इन्होंने बेहद गरीबी से
निकल कर एक बड़ा मुकाम हासिल किया.....इसी शख्सियत का किरदार निभाया है यजुवेंद्र प्रताप सिंह ने....यह
पहली हिंदी फिल्म है जो पूरी तरीके से अरुणाचल प्रदेश में शूट हुई है.... कमर्शियल फिल्मों की श्रेणी में आती है यह
फिल्म....इसमें मेरे ऑपोजिट मुख्य अभिनेत्री रश्मि मिश्रा हैं... और साथ ही नॉर्थ ईस्ट की अभिनेत्री रोज़ लांगचर भी हैं ....
सह कलाकारों में शिशिर मिश्रा, एहसान खान,chuzho zokhoi हैं...इस फिल्म को निर्देशित किया है शिराज हेनरी ने और
इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं रिबेका, जोकि नॉर्थ ईस्ट से ही हैं.... इस फिल्म के सभी गीत बहुत खूबसूरत बने हैं और बहुत ही
खूबसूरत लोकेशंस पर शूट किए गए हैं, गायकों में सोनू निगम,ऐश किंग,देव नेगी और रैपर डूओ केडी एमडी जैसे नाम
शुमार हैं... इस फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक कंपनी पर 10 दिसंबर को लॉन्च हुआ...यह फिल्म पूरे भारत में
18 जनवरी 2019 को रिलीज होगी....