Virat Kohli Baby News: सबसे फेमस सेलिब्रिटी कपल में से एक अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के घर खुशियां आई हैं. विरुष्का (Virushka) यानी विराट और अनुष्का पहली बार माता-पिता बन गए हैं. अनुष्का ने आज दोपहर एक बेटी को जन्म दिया है. पिता बनने की खुशी में विराट कोहली ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
विराट ने एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में अपने चाहने वालों को बताया है. विराट ने पोस्ट में लिखा- "हम दोनों को ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी. - स्नेह विराट."
विराट कोहली के इस पोस्ट को शेयर करते ही अनुष्का और विराट को हजारों लोग माता-पिता बनने की बधाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे. तभी से इस सेलिब्रिटी कपल को सोशल मीडिया पर बहुत प्यार मिलता आ रहा है. दोनों की जोड़ी को इनके फैंस बहुत पसंद करते हैं.
प्रेग्नेंसी के दौरान अनुष्का ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. प्रेग्नेंसी के दौरान एक मैग्जीन के लिए किया उनका फोटोशूट चर्चा का विषय बना था. कुछ वक्त पहले उनकी शीर्षासन करते हुए भी एक फोटो बहुत वायरल हुई थी.
ये भी पढ़े: RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस! कई खाताधरकों के अटके पैसे
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar