Logo
December 12 2024 09:58 PM

पंजाब में कांग्रेस नेता की उनके ही घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

Posted at: Sep 19 , 2023 by Dilersamachar 9406

दिलेर समाचार, मोगा: पंजाब के मोगा जिले में एक अज्ञात हमलावर सोमवार को एक स्थानीय कांग्रेस नेता के घर में जबरन घुस गया और उन्हें गोली मार दी. हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि नेता की हत्या किसने की. लेकिन ऐसी खबरें हैं कि इस घटना के पीछे खालिस्तानी आतंकी हैं. एक कथित सीसीटीवी फुटेज में हमलावर को भागने से पहले 45 साल के बलजिंदर सिंह बल्ली (Baljinder Singh Balli) पर गोलीबारी करते हुए देखा गया,
यह दुखद घटना बल्ली के गृहनगर डाला में सामने आई. घातक गोलीबारी के कुछ घंटों बाद, कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डाला (Arsh Dalla) ने एक फेसबुक पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी ली. कानून प्रवर्तन अधिकारियों के अनुसार अस्पताल ले जाने के बावजूद, बल्ली ने अंततः दम तोड़ दिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे एलनचेझियन ने अन्य अधिकारियों के साथ तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि जांच सक्रिय रूप से चल रही है. 
बल्ली मोगा जिले के अजीतवाल ब्लॉक के पार्टी अध्यक्ष का पद संभाल रहे थे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) और पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amrinder Singh Raja Warring) ने इस जघन्य कृत्य की स्पष्ट रूप से निंदा की. बाजवा ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा, ‘एक दर्दनाक घटना में, जिला मोगा के अजीतवाल ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष बलजिंदर सिंह बल्ली की आज उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं.’
बाजवा ने अपने पोस्ट में आगे कहा, ‘जब से आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में सरकार बनाई है, कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. राज्य में बंदूक अपराध बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री भगवंत मान जिनके पास गृह विभाग भी है, राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. पंजाब सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए और दोषियों को गिरफ्तार करना चाहिए. अन्यथा, पंजाब कांग्रेस इसके लिए संघर्ष शुरू करेगी.’

 

ये भी पढ़े: X यूजर्स के लिए बूरी खबर, मंथली फीस लेने की फिराक में एलन मस्क

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED