Logo
March 29 2024 11:24 AM

महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन देने पर Congress-NCP में बैठकों का दौर जारी

Posted at: Nov 12 , 2019 by Dilersamachar 9712

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार गठन की गहमा गहमी समय के साथ बढ़ती ही जा रही है. शिवसेना के 24 घंटे पूरे होने के बाद राज्यपाल ने एनसीपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रण भेजा. जानकारी के मुताबिक आमंत्रण मिलने के बाद एनसीपी के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि राज्यपाल द्वारा पत्र मिला है, हम अपने गठबंधन के साथी कांग्रेस से चर्चा कर अंतिम फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि राज्य में स्थिर सरकार बनाने के लिए उचित कदम उठाया जाएगा. बता दें कि इससे पहले राज्यपाल से मुलाकात के दौरान शिवसेना के आदित्य ठाकरे ने राज्यपाल को भरोसा दिलाया था कि वह राज्य में सरकार बनाने की स्थिति है और उसे 48 घंटे की मोहलत दी जाए.

ये भी पढ़े: 'बुलबुल' ने किया लगभग 19,000 करोड़ तक का नुकसान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED