Logo
April 25 2024 09:14 PM

Coolpad Cool Play 7C ऑनलाइन लिस्ट, जानें सारे स्पेसिफिकेशन

Posted at: Aug 31 , 2018 by Dilersamachar 9852

  दिलेर समाचार, चीनी कंपनी कूलपैड का नया स्मार्टफोन है Coolpad Cool Play 7C। अहम खासियतों की बात करें तो Cool Play 7C में 18:9 टीएफटी पैनल और 4 जीबी तक रैम दिए गए हैं। कीमत और स्पेसिफिकेशन को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि Cool Play 7C हैंडसेट कंपनी के Cool Play 7 का कमज़ोर वेरिएंट है जिसे इस साल जुलाई में ही चीन में ऑनलाइन लिस्ट किया गया था। Cool Play 7 में आपको 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले नॉच से लैस पैनल और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
 

Coolpad Cool Play 7C की कीमत और उपलब्धता

कूलपैड कूल प्ले 7सी की कीमत 699 चीनी युआन (करीब 7,300 रुपये) है। यह दाम 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट का है। इस फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 799 चीनी युआन (करीब 8,300 रुपये) में बेचा जाएगा। घरेलू मार्केट में इस फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह ऑरोरा ब्लू, डायमंड ब्लैक और रूबी रेड रंग में लिस्ट किया गया है।
 

Coolpad Cool Play 7C स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम कूलपैड कूल प्ले 7सी हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पर चलेगा। इसमें 5.5 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) टीएफटी पैनल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। क्लॉक स्पीड 1.5 गीगाहर्ट्ज़ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित दो विकल्प हैं- 3 जीबी/ 32 जीबी  और 4 जीबी/ 64 जीबी। कैमरा सेटअप की बात करें तो Coolpad Cool Play 7C में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। चौंकाने वाली बात है कि ग्राफिक्स से बनी तस्वीरों में डुअल रियर कैमरा सेटअप नज़र आ रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी 2,500 एमएएच की है। Coolpad Cool Play 7C के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। Cool Play 7C का डाइमेंशन 149.7x70.6x.6.5 मिलीमीटर है और वज़न 171 ग्राम।

ये भी पढ़े: भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में सिविल राइट्स वक़ील सुधा भारद्वाज हाउस अरेस्ट, 10 बड़ी बातें

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED