दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases in India) के अब तक 1 करोड़ 4 लाख 95 हजार 147 केस हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना (COVID-19) के 15 हजार 968 लोग संक्रमित मिले. इस दौरान 17 हजार 817 लोग रिकवर हुए, वहीं 202 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना (Coronavirus) से अब तक 1 करोड़ 1 लाख 29 हजार 111 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 51 हजार 529 हो गई है. भारत अब एक्टिव केस के मामले में दुनिया का 14वां देश हो गया है. अगर मरीजों की संख्या ऐसे ही घटती रही तो जल्द ही टॉप-15 संक्रमित देशों की सूची से भी भारत बाहर हो जाएगा.
पूरे देश में ऐसे मरीजों की संख्या 2 लाख 12 हजार 486 है. देश में अब दो राज्य केरल और महाराष्ट्र ही ऐसे हैं, जहां 50 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज हो रहा है. बाकी सभी राज्य और केंद्रशासित राज्यों में ऐसे मरीजों की संख्या 50 हजार से कम है. केरल में सबसे ज्यादा 64 हजार 554 और महाराष्ट्र में 51 हजार 892 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़े: होली पर अक्षय की 'सूर्यवंशी' तो अप्रैल में रणवीर सिंह की '83' होगी रिलीज
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar