Logo
April 19 2024 02:17 PM

कोरोना : चीन में लगी कुत्तों का मांस खाने पर रोक

Posted at: Apr 10 , 2020 by Dilersamachar 10108

दिलेर समाचार, बीजिंग: कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप को देखते हुए चीन ने कुत्तों का मांस खाने पर रोक लगा दी है. चीन के कृषि मंत्रालय ने नई गाइडलाइन तैयार की है, जिसके तहत कुत्तों को अब पशुधन नहीं बल्कि पालतु जानवर माना जाएगा. अब तक चीन में कुत्ते और बिल्लियों को बड़े पैमाने पर मांस के लिए मौत के घाट उतारा जाता रहा है.

‘ह्यूमन सोसायटी’ ने सरकार के इस फैसले को पशु कल्याण की दिशा में संभावित "गेम चेंजर" करार दिया है. हालांकि, कई क्षेत्रों में कुत्ते के मांस को स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ के रूप में देखा जाता है, लेकिन कृषि मंत्रालय ने नोटिस जारी कर स्पष्ट किया है कि कुत्तों को अब पशुधन नहीं माना जाएगा. गौरतलब है कि पशुधन आमतौर पर जीविका अथवा लाभ अर्जित करने के लिए पाले जाते हैं. जैसे कि उनसे भोजन, दूध, खाल आदि प्राप्त करना या खेल एवं सेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करना.  

कृषि मंत्रालय के नोटिस में कहा गया है, ‘जहां तक कुत्तों का सवाल है, मानव सभ्यता की प्रगति और जानवरों के संरक्षण के लिए लोगों की बढ़ती चिंता और प्यार के मद्देनजर कुत्ते अब साथी पशु बन गए हैं, और अंतर्राष्ट्रीय रूप से इन्हें पशुधन नहीं माना जाता है और अब इन्हें चीन में भी पशुधन के तौर पर नहीं गिना जाएगा’. हालांकि, यह बात अलग है कि चीन सरकार का यह फैसला कुत्तों के प्रति प्यार नहीं बल्कि कोरोना से उपजे खौफ का परिणाम है. माना जाता है कि कोरोना वायरस हॉर्स्शू मगादड़ों में उत्पन्न हुआ, और फिर यह वुहान के बाजारों में बिक्री के लिए लाये गए अन्य प्रजातियों के पशुओं से होते हुए इंसानों में फैला. वुहान में ही सबसे पहले वायरस के संक्रमण का पता चला था. 

चीन ने बाद में वन्यजीवों के प्रजनन, व्यापार और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया, और सभी मौजूदा लाइसेंसों को रद्द कर दिया है. इतना ही नहीं उसने प्रतिबंध को स्थायी बनाने के लिए कानून में संशोधन की बात भी कही है. बुधवार को प्रकाशित मसौदा गाइडलाइन में 18 पारंपरिक पशुधन प्रजातियों का जिक्र है, जिसमें मवेशी, सूअर, मुर्गी और ऊंट शामिल हैं. साथ ही 13 इसमें "विशेष" प्रजातियों को भी जोड़ा गया, जो जंगली जानवरों के व्यापारिक प्रतिबंधों से मुक्त होंगी. यानी उन्हें खरीदा-बेचा जा सकेगा. इन 13 प्रजातियों में बारहसिंगा, ऐल्पैक (भेड की नस्ल का पशु), तीतर, शुतुरमुर्ग और लोमड़ी शामिल हैं.

ये भी पढ़े: देश में बीते 12 घंटों में गई 30 लोगों की जान, सामने आए 547 नए कोरोना पॉजिटिव केस

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED