Logo
April 20 2024 12:45 PM

Corona: बेकाबू हो रही है कोरोना की लगाम, रूस को पीछे छोड़ भारत आ सकता है तीसरे नंबर पर

Posted at: Jul 3 , 2020 by Dilersamachar 9608

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) भारत में जिस अंदाज से फैल रहा है, उससे लगता है कि भारत जल्दी ही सबसे अधिक मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. भारत (India) में गुरुवार तक 6.26 लाख केस आ चुके हैं. वह इस संख्या के साथ चौथे स्थान पर है. दुनिया में सबसे अधिक केस अमेरिका (America) में हैं. ब्राजील (Brazil) दूसरे और रूस (Russia)  तीसरे स्थान पर है. अमेरिका में भारत से करीब साढ़े चार गुना केस हैं. ब्राजील में भारत से 2 गुना से अधिक केस हैं. मौत के मामले में भी अमेरिका और ब्राजील की हालत दुनिया में सबसे खराब है.

भारत में कोविड-19 के केस रोज कुछ ना कुछ रिकॉर्ड बना रहे हैं. वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक गुरुवार को भारत में 21 हजार से ज्यादा केस आए. यह भारत में एक दिन में आए सबसे अधिक केस हैं. वेबसाइट के मुताबिक इस दिन भारत में तकरीबन 378 मौतें हुईं. इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 18 हजार पार कर गई है. भारत सबसे अधिक केस के मामले में चौथे और ज्यादा मरने वालों के मामले में आठवें नंबर पर है.

भारत-रूस के बीच 35 हजार केस का अंतर

भारत सबसे अधिक केस के मामले में अमेरिका और ब्राजील से तो अभी काफी पीछे है. लेकिन वह तीसरे नंबर पर काबिज रूस के बेहद करीब पहुंच गया है. गुरुवार देर रात भारत में 6.26 लाख और रूस में 6.61 लाख केस थे. दोनों देशों के बीच करीब 35 हजार केस का अंतर रह गया है. रूस में पिछले एक सप्ताह में रोजाना औसतन 6500 केस आए हैं. भारत में यह औसत 18 से 20 हजार के करीब है.

ये भी पढ़े: टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बढ़ाने के लिए पुरुष को करने चाहिए ये काम

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED