Logo
April 25 2024 06:56 PM

कोरोना संकट का शिकार हुआ शेयर बाजार: सेंसेक्स 2,991 नीचे, लोअर सर्किट लगा

Posted at: Mar 23 , 2020 by Dilersamachar 9769

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: भारत में बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले और उसके बाद देश के कई शहरों में लॉक डाउन की खबरों का सीधा असर शेयर बाजार में दिख रहा है. सोमवार को बाजार खुलते ही धराशायी हो गया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले 2,845 अंक की गिरावट के साथ 27,040 पर खुला. लेकिन दस बजे तक ही सेंसेक्स 2,991 से नीचे लुढ़का और 26,942 पर पहुंच चुका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 865 अंक की गिरावट के साथ 8,295 पर खुला. लेकिन ठीक घंटे भरे के भीतर ही 895 अंक गिरकर 8,264 पर पहुंच गया है. इसके बाद ही बाजार में लोअर सर्किल लगा दिया गया है. अब बाजार 45 मिनट बाद खुलेंगे.

जानकारों का कहना है कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में लॉक डाउन की स्थित और इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में भी बंद की घोषणा के बाद बाजार में डर नजर आ रहा है. यही कारण है कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनो में बिकवाली बहुत तेज है.

13 मार्च को भी हो चुका है सेंसेक्स 3,000 अंक से कम

बताते चलें कि आज हो गिरावट की तरह ही इसी महीने 13 मार्च को भी भारी बिकवाली के बात सेंसेक्स 3000 अंक की गिरावट झेल चुका है. विदेशी बाजारों से मिले निराशाजनक संकेतों से बढ़े बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स खुलते ही 3,000 अंक लुढ़ककर 29,687 पर पहुंच गया था. वहीं, निफ्टी 989 अंक टूटकर 9,059 पर खुला था. हालात को देखते हुए शेयर बाजार में लोअर सर्किट लगाना पड़ा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों से कोरोनावायरस के प्रकोप से बचने के लिए सावधानी व संयम बरतने की अपील करते हुए कारोबार जगत को भी यह भरोसा दिलाया कि इस वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुई, आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए भी सरकार कदम उठा रही है.

ये भी पढ़े: शर्मनाक! दिल्ली में शख्स ने नार्थ ईस्ट की लड़की पर थूककर कहा - 'तू कोरोना है'

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED