दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1890 नए मामले सामने आए हैं, जो 149 दिनों में सबसे अधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 1,800 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके चलते एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गई है. वहीं 6 लोगों की मौत के चलते देश में अबतक कोरोना से 5,30,837 लोगों की मौत हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए बैठक करेंगे. क्योंकि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण में वृद्धि जारी है. समीक्षा बैठक में सभी जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं पर अगले महीने नियोजित राष्ट्रव्यापी मॉक-ड्रिल का विवरण सूचित किया जाएगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा जारी एक संयुक्त सलाह के अनुसार, सार्वजनिक और निजी दोनों स्वास्थ्य सुविधाओं से दवाओं, अस्पताल के बिस्तर, चिकित्सा उपकरण और चिकित्सा ऑक्सीजन की उपलब्धता का जायजा लेने के उद्देश्य से अभ्यास में भाग लेने की उम्मीद है. दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 153 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान संक्रमण दर बढ़कर 9.13 प्रतिशत हो गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिली.
ये भी पढ़े: देश की पहली रैपिड रेल स्टेशनों के फिनशिंग का काम इस माह होगा पूरा
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar