Logo
April 20 2024 04:16 PM

कोरोना के नए मामलों में आई कमी, लेकिन मौत के आंकड़ों ने तोड़ा रिकॉर्ड

Posted at: May 18 , 2021 by Dilersamachar 9688

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus In India) के नये मामले पाए जाने की रफ्तार धीमी जरूर हुई है, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर है. बीते 24 घंटे में देश में 4,329 लोगों की मौत हुई और 4 लाख 22 हजार 436 लोग डिस्चार्ज हो गए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में मंगलवार को 2 लाख 63 हजार 533 नए मामले पाए गए. वहीं अब तक देश में कोरोना के कुल 2 करोड़ 52 लाख 28 हजार 996 मामले पाए जा चुके हैं.

MOHFW के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को कुल एक्टिव मामलों में 1 लाख 63 हजार 232 मामलों की कमी आई. देश में फिलहाल कुल एक्टिव केस 33 लाख 53 हजार 765  है. वहीं अब तक 2 करोड़ 15 लाख 96 हजार 512 लोग डिस्चार्ज और ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक 2 लाख 78 हजार 719 लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के अनुसार देश में 13.29 फीसदी केस एक्टिव, 85.60 फीसदी केस डिस्चार्ज और 1.10 फीसदी लोगों की मौत हो गई है.

वहीं बात देश में टीकाकरण की करें तो देश में अब तक  18 करोड़ 44 लाख 53 हजार 1 सौ 49 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. इसमें से 15 लाख 10 हजार 4 सौ 18 लोगों का टीकाकणर सोमवार को हुआ है. दूसरी ओर ICMR के अनुसार देश में सोमवार को 18 लाख 69 हजार 2 सौ 23 लोगों की जांच हुई.

ये भी पढ़े: बदल जाएगा Android इस्तेमाल करने वालों का अनुभव, मिलेगा ये मजा

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED