Logo
March 28 2024 06:53 PM

कोरोना: देश में 4 लाख के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, 24 घंटे में टूटा रिकॉर्ड

Posted at: Jun 21 , 2020 by Dilersamachar 11025

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 410,461 हो गई है. अब तक मरीज 2, 27, 756 ठीक हो चुके हैं. अब तक इस महामारी से 13254 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज़्यादा 15413 नए मामले सामने आए. यह अब तक सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. पिछले 24 घंटों में 306 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है और यह 55.48% हो गया है.

देशभर में पिछले 24 घन्टे में 13925 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं. 169451 एक्टिव मामले हैं यानी इनका इलाज चल रहा है. आईसीएमआर के मुताबिक देश में अभी तक 6807226 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. एक दिन के भीतर कल 24 घंटे में 190730 सैंपल टेस्ट किए गए.

ये भी पढ़े: देश में पांच लाख के करीब पहुंचे कोरोना मामले, एक दिन में मिले 17 हजार से ज्यादा मरीज

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED