Logo
April 25 2024 04:50 PM

Corona Vaccine: अप्रैल में हर दिन लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

Posted at: Apr 1 , 2021 by Dilersamachar 13404

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों को देखते हुए सरकार ने कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) अभियान और तेज करने का फैसला लिया है. सरकार ने अप्रैल महीने के सभी दिन वैक्सीन लगाने के आदेश जारी किए हैं. सरकारी और निजी, दोनों तरह के वैक्सीनेशन सेंटर्स पर पूरे अप्रैल महीने में टीका लगाया जाएगा. सरकारी छुट्टी के दिन भी टीका लगेगा.

टीकाकरण पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार सुबह सात बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार 6.30 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं. इनमें से 82,16,239 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को टीके की पहली खुराक, 52,19,525 कर्मियों को दूसरी खुराक, 90,48,417 अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों को पहली खुराक और अग्रिम मोर्चे के 37,90,467 कर्मचारियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

इसके साथ ही 45 साल से अधिक आयु वाले 73,52,957 लोगों को पहली खुराक और 6,824 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 2,93,71,422 लोगों को पहली खुराक और 48,502 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया, टीकाकरण अभियान के 74वें दिन (30 मार्च) कुल 19,40,999 टीके लगाए गए.

बता दें कि देश में कोरोना के हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहे हैं. कोरोना के नए केस हर दिन अब रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. कोरोना से सबसे ज्‍यादा महाराष्‍ट्र प्रभावित दिख रहा है. महाराष्‍ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,544 नए मामले सामने आए जो महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन का दूसरा सबसे अधिक मामला है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 72,330 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 459 लोगों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 22 लाख 21 हजार 665 हो गई है.

 

 

 

 

ये भी पढ़े: यहां कोविड से हुई मौत तो परिजनों को खुद संभालना होगा शव

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED