Logo
April 25 2024 09:18 AM

Corona Vaccine: ओमान और प्रशांत द्वीप राज्यों को वैक्सीन भेजेगा भारत

Posted at: Jan 28 , 2021 by Dilersamachar 9455

दिलेर समाचार,  नई दिल्ली. भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) विश्व के कई देशों को सप्लाई की जा रही है. नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश को कोरोना वैक्सीन भेजने के बाद भारत (India Supply vaccine to neighbour Country) अब कई और देशों को वैक्सीन भेजने की तैयारी कर रहा है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, अगले कुछ दिनों में, हमने ओमान को 1 लाख खुराक की मात्रा, CARICOM देशों को 5 लाख खुराक, निकारागुआ को 2 लाख और प्रशांत द्वीप राज्यों को 2 लाख खुराक देने की योजना बनाई है.

अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, 20 जनवरी से हमने अपने पड़ोसियों को वैक्सीन की 55 लाख से अधिक खुराक और भूटान के लिए विस्तारित पड़ोस-डेढ़ लाख, मालदीव, मॉरीशस और बहरीन को 10 लाख, नेपाल को 10 लाख, बांग्लादेश को 20 लाख, म्यांमार को 15 लाख रुपये का उपहार दिया है। सेशेल्स को 50,000, अनुरोध पर श्रीलंका को 5 लाख वैक्सीन की खुराक भेजी है.

ये भी पढ़े: Ghazipur Border LIVE: धारा 144 लागू, कल मुजफ्फरनगर में महापंचायत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED