दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देशभर में आज यानी कि शुक्रवार से सभी व्यस्क लोगों को अगले 75 दिन तक मुफ्त में सरकारी केंद्रों पर बूस्टर डोज दिया जाएगा. दरअसल, बूस्टर डोज लेने वाले लोगों की संख्या काफी कम है, जबकि पात्र लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार ने बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या बढ़ाने के लिए ये अभियान चलाया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर लिखा, ‘आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज से पूरे देश की व्यस्क आबादी को मुफ्त प्रीकॉशन डोज लगाने का 75 दिन का कार्यक्रम शुरू हो गया है. मेरा आग्रह है कि बारी आने पर प्रिकॉशन डोज जरूर लें. पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार स्वास्थ्य भारत, सुरक्षित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.’
ये भी पढ़े: अध्यक्ष और सचिव का कार्यकाल बढ़ाने के लिए BCCI पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar