दिलेर समाचार, नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की वजह से दिल्ली में स्थिति भयावह हो गई है. दिल्ली में हर दिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली में 65 लोगों की मौत हो गई यानी हर 25 मिनट में एक व्यक्ति की मौत हुई. हालत ये हैं कि दिल्ली में कोरोना से मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए 4 श्मशान घाट और 2 कब्रिस्तान बढ़ाए गए हैं.
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के सबसे बड़े किराना मार्केट खारी बावली में 100 कारोबारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दुकानदारों के परिवारों के कई सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. खारी बावली पहले से ही 14 जून तक बंद है. खारी बावली बाजार मेवे और मसालों की थोक मंडी के लिए पूरे देश में मशहूर है. ये बाजार आवश्यक वस्तुओं में आता है इसीलिए ये लॉकडाउन में भी खुला था.
क्या देश की राजधानी दिल्ली अब कोरोना के भंवर में जाती दिख रही है क्योंकि अब दिल्ली के डराने वाले वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. कोरोना के कुल मामले भी 34 हजार के आगे निकल गए हैं और सबसे हैरान करने वाली बात ये कि कोरोना से मौत के आंकड़ों पर दिल्ली सरकार और MCD के दावे अलग-अलग हैं.
ये भी पढ़े: अगर इस अक्षर से आता है आपका नाम, तो भूलकर भी न करें ये काम
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar