Logo
April 25 2024 10:07 PM

पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा आए केस, हुई सबसे ज्यादा मौतें

Posted at: May 5 , 2020 by Dilersamachar 9727

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: लॉकडाउन में दी गई ढील के चलते देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. पिछले 24 घंटे 3900 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 195 लोगों की मौत हुई है. एक तरह से देखा जाए तो पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं और सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव ने यह जानकारी दी.

राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 1020 लोग ठीक हुए हैं और रिकवरी रेट बढ़कर 27.40 प्रतिशत हो गया है. देश में इस महामारी से अब तक 1568 की मौत हुई है. 12726 मरीज अब तक ठीक हुए हैं. देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 46433 हो गई है.

अग्रवाल ने कहा, "आज जीओएम की मीटिंग में इंफ्रास्ट्रक्चर ओर खासकर जोर दिया गया है. समय पर केस सामने आना बेहद जरूरी है. आरोग्य सेतु को और बढ़ावा दिया जाना चाहिए. पीपीई किट को किस तरह से इस्तेमाल करें इसके लिए हमने नए सिरे से गाइडलाइन जारी की है."

ये भी पढ़े: देश में लगातार बढ़ रहे है कोरोना के मामले, 24 घंटे में 2958 नए केस और 126 लोगों की मौत

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED