Logo
December 3 2023 04:25 PM

Coronavirus In India: 24 घंटे में देश में कोरोना के 38,164 नए मामले, 449 की हुई मौत

Posted at: Jul 19 , 2021 by Dilersamachar 9573

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश में दूसरी लहर के दौरान कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ के पार हो गया. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में 38,164 नए मामले पाए गए. वहीं 499 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 38, 660 लोग ठीक हुए. कुल एक्टिव मामलों में 995 केस की कमी आई है. इसके साथ ही कोरोना के कुल पुष्ट मामले 31,144,229 हो गए हैं. मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश में अब तक 4,21,665 एक्टिव केस, 30,30,8456 लोग डिस्चार्ड और 4,14,108 लोगों की मौत हो चुकी है. टीकारकरण के मोर्च पर बात करें देश में अब तक 40,64, 81,493 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. इसमें से 13, 63,123 लोगों का वैक्सीनेशन रविवार को हुआ.

वहीं मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 41.99 करोड़ से अधिक कोविड रोधी टीके उपलब्ध कराए गए हैं और उनके तथा निजी अस्पतालों के पास अभी 2.56 करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 15,75,140 टीके और भेजने की प्रक्रिया चल रही है. इसने कहा कि अभी तक सभी स्रोतों से राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को 41,99,68,590 टीके उपलब्ध कराए गए हैं.

मंत्रालय ने बताया कि रविवार को सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इनमें से बर्बाद हो चुके टीकों समेत कुल 39,42,97,344 टीकों की खपत हो चुकी है. इसने कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी 2,56,71,246 टीके उपलब्ध हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय कहा कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार राज्यों तथा केंद्रशसित प्रदेशों को टीके उपलब्ध कराकर उन्हें समर्थन दे रही है. टीकाकरण अभियान के नए चरण में केंद्र सरकार राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को देश में टीका निर्माताओं से खरीदे जा रहे 75 प्रतिशत टीके नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही ICMR ने बताया कि देश में रविवार तक 44, 54, 22, 256 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई जिसमें से 14, 63,593 की जांच बीते एक दिन में हुई.

ये भी पढ़े: बड़ी राहत! इस महीने से सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल के दाम, ये है OPEC देशों का प्लान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED