Logo
December 12 2024 10:52 PM

Coronavirus Live Update: केरल की नर्स खतरनाक कोरोना वायरस की चपेट में

Posted at: Jan 24 , 2020 by Dilersamachar 10135

दिलेर समाचार, चीन में कोहराम मचाने वाले खतरनाक कोरोना वायरस Coronavirus का दायरा बढ़ता जा रहा है। अब खबर है कि सऊदी अरब में काम कर रही एक भारतीय नर्स भी इसकी चपेट में आ गई है। हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसका खंडन किया है। इस बीच, सऊदी अरब के अस्पताल में काम करने वाली करीब 100 भारतीय नर्सों की जांच की गई है। वहीं चीन में अलर्ट जारी है। बीजिंग स्थिति भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। +8618612083629 और +8618612083617 पर फोन लगाकर चीन में फंसे लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।

विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने बताया कि प्रभावित नर्स का असीर नेशनल अस्पताल में इलाज हो रहा है और उसकी हालत में सुधार है। वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मांग की है कि खाड़ी देश के सामने मामला उठाया जाए और विशेष उपचार सुनिश्चित किया जाए।

विदेश राज्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा,अल-हयात अस्पताल में काम करने वाली नर्सों में से ज्यादातर केरल की हैं। करीब सौ भारतीय नर्सों की जांच कराई गई है। अस्पताल प्रबंधन और सऊदी विदेश मंत्रालय से लगातार संपर्क रखा जा रहा है। Coronavirus से उत्पन्न खतरे को देखते हुए 22 जनवरी तक 60 उड़ानों से आए कुल 12,828 यात्रियों की जांच की गई, लेकिन कोई पॉजिटिव मामला नहीं पाया गया है।

ये भी पढ़े: वोटर्स तक चाय स्टॉल्स के जरिये अपनी बात पहुंचाएगी AAP, लॉन्च किया 'Kaam ki Chai'

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED