Coronavirus Cases in India Latest News Updates: देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों (Covid-19 Infected) की संख्या 52 लाख के पार हो गई है. 24 घंटे में कोरोना के 96 हजार 424 मरीज मिले. गुरुवार को 1174 मरीजों की जान गई और 87,778 लोग रिकवर हुए. इसके साथ ही मरीजों की संख्या 52 लाख 14 हजार 678 हो गई है. वहीं, 41 लाख 12 हजार 552 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 84,372 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या एक्टिव केस से चार गुना ज्यादा है. फिलहाल देश में एक्टिव केस 10 लाख 17 हजार 754 हैं.
दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत, ब्रिटेन, इटली. दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत) में 70 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. इन चार देशों में कुल 4.30 लाख लोगों की जान गई है, ये संख्या दुनिया में मौतों की कुल 52 फीसदी है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़े: सुशांत सिंह केस: NCB को एक और सफलता, गिरफ्त में एक और बड़ा ड्रग पैडलर
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar