दिलेर समाचार, नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़े हैं. बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 (Covid-19) के 41 हजार 806 नए मरीज मिले. इस दौरान 581 लोगों की मौत हुई है. अच्छी खबर है कि एक दिन में 39 हजार 130 लोग स्वस्थ हुए. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 9 लाख 87 हजार 880 हो गई है. वहीं, महामारी में अब तक 4 लाख 11 हजार 989 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में फिलहाल 4 लाख 32 हजार 41 लोगों का इलाज जारी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.28 फीसदी हो गया है. फिलहाल, वीकली पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम होकर 2.21 फीसदी है. अच्छी खबर है कि लगातार 24 दिनों से डेली पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम बना हुआ है. मौजूदा आंकड़ा 2.15 प्रतिशत पर है. साथ ही सरकार ने कहा है कि जांच की क्षमता में इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़े: Gold Price Today: कमजोर पड़ी सोने की चमक, चेक करें 10 ग्राम का भाव
Copyright © 2016-24. All rights reserved. Powered by Dilersamachar