Logo
April 25 2024 02:35 AM

Covid-19: राजस्थान में आज सुबह दर्ज हुए 799 नए केस

Posted at: Sep 15 , 2020 by Dilersamachar 10377

दिलेर समाचार, जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे तक 799 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक 141 केस राजधानी जयपुर से और जोधपुर से 93 केस दर्ज हुए. आज 7 मौतें राजस्थान में दर्ज हुईं.

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों अनुसार, राज्य में मंगलवार सुबह तक 17 हजार 468 एक्टिव केस हैं जबकि कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 1 लाख 4 हजार 937 पहुंच गया है. वहीं, कुल कोविड रिकवर्ड मरीजों की संख्या 86 हजार 212 पहुंच गई है. कुल कोरोना पॉजिटिव 1257 लोगों की मौत हो गई है.

आज आए आंकड़ों के अनुसार, अजमेर से 49, अलवर से 53, बांसवाड़ा से 16, बारां से 15, भरतपुर से 23, भीलवाड़ा से 38, बीकानेर से 24, बूंदी से 11, चित्तौड़गढ़ से 10, चूरू से 14, दौसा से 6, धौलपुर से 11, डूंगरपुर से 14, गंगानगर से 16, हनुमानगढ़ से 32, जयपुर से 141, जैसलमेर से 19, जालौर से 11, झालावाड़ से 15, झुंझुनू से 15, जोधपुर से 93, कोटा से 69, नागौर से 26, पाली से 21, प्रतापगढ़ से दो, राजसमंद से 6, सवाई माधोपुर से 4, सिरोही से 16, टोंक से 10 और उदयपुर से 19 नए केस दर्ज हुए.

बता दें कि राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में इलाज की दरों को लेकर चल रहे असमंजस पर प्रसंज्ञान लिया है. पूर्व में निर्धारित दरों को लेकर जारी आदेश को अतिक्रमित कर नए सिरे से अस्पतालों की श्रेणीवार आदेश जारी किए गए हैं. NABL अधिकृत अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड के देने के 5500 रुपये निर्धारित किए गए हैं.

ये भी पढ़े: बिहार को दी पीएम मोदी ने बड़ी सौगात, 541 करोड़ की हैं 7 परियोजनाएं

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED