Logo
March 29 2024 07:34 AM

COVID-19 in India: देश में 24 घंटे में सामने आए 24,882 नए केस

Posted at: Mar 13 , 2021 by Dilersamachar 9867

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश में एक बार फिर कोरोना (Corona Cases in India) का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है. कोरोना के बढ़ते आंकड़े अब हर दिन 20 हजार के आंकड़े को पार करने लगे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 24 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 13 लाख 33 हजार 728 हो गई है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 24,882 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 140 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 9 लाख 73 हजार 260 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 2 लाख 2 हजार 22 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 58 हजार 446 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 8,40,635  कोरोना जांच की गई है.

कोरोना से सबसे ज्‍यादा महाराष्‍ट्र प्रभावित दिख रहा है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 15,817 नए मामले सामने आए. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 22,82,191 हो गए, जबकि बीमारी के कारण 56 नई मौत होने के साथ मरने वालों की संख्या 52,723 तक पहुंच गई.

राज्य में पिछली बार पिछले साल दो अक्टूबर को 15,000 से अधिक मामले आए थे, जिसके बाद नए मामलों में गिरावट आई थी. लेकिन पिछले महीने मामलों में तेज उछाल आया. राज्य में बुधवार और बृहस्पतिवार को 13,659 और 14,317 मामले सामने आए.

गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 715 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 2,76,622 तक पहुंच गए. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत हुई है जबकि इस दौरान 495 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. अहमदाबाद और सूरत में एक-एक मरीज की मौत के बाद गुजरात में मृतक संख्या बढ़कर 4,420 तक पहुंच गई. अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 2,68,196 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. गुजरात में फिलहाल 4,006 मरीज उपचाराधीन हैं.

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 603 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इससे अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,67,176 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से प्रदेश में दो और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,883 हो गयी है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 219 नये मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 138 नये मामले सामने आए.

 

ये भी पढ़े: PNB ने अपने करोड़ों ग्राहकों को किया अलर्ट! भूलकर भी न करें ये गलती

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED