Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही कम होती दिखाई दे रही हो लेकिन महामारी का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्सा 96 लाख को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) के 36,652 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 512 लोगों की मौत हुई है. नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 96 लाख 8 हजार 211 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 90 लाख 58 हजार 822 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश में इस समय 4 लाख 9 हजार 689 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 39 हजार 700 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,57,763 कोरोना जांच की गई है.
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar