Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा होने लगा है. कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 94 लाख के पास पहुंचने वाली है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना के 41,322 नए केस सामने आए हैं, जबकि 485 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक देश में नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 93 लाख 51 हजार 109 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 87,59,969 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश में इस समय 4 लाख 54 हजार 940 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 36 हजार 200 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,57,605 कोरोना जांच की गई है. देश में इस समय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले परेशानी का सबब बन चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा ताजा आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5,482 नए कोविड-19 केस सामने आए हैं. संक्रमण की वजह से 98 लोगों की मौत भी हो गई है. नए मामले सामने आने के बाद अब एक्टिव केस 38,181 हो गए है. अब दिल्ली में कुल कोरोना मामलों की संख्या 5,56,744 हो गई है.
ये भी पढ़े: योगी सरकार के अवैध धर्मांतरण रोधी अध्यादेश को राज्यपाल ने दी मंजूरी
Copyright © 2016-21. All rights reserved. Powered by Dilersamachar