Logo
March 29 2024 02:19 PM

COVID-19 in India: देश में 24 घंटे में सामने आए 87,295 नए कोरोना मामले, मौतों का आंकड़ा 3.5 लाख के पार

Posted at: Jun 8 , 2021 by Dilersamachar 10048

दिलेर समाचार, नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus cases in India) की दूसरी लहर का कहर कम होने लगा है. 63 दिन के बाद देश में 24 घंटे में कोरोना के एक लाख से नीचे केस दर्ज किए गए. मंगलवार को देशभर में 87 हजार 295 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए. इससे पहले 5 अप्रैल को 96,563 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. बीते दिन 1 लाख 85 हजार 747 लोग कोरोना से रिकवर हुए, जबकि 2,115 संक्रमितों की जान चली गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक दो करोड़ 89 लाख 9 हजार 975 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से दो करोड़ 71 लाख 59 हजार 180 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. अब तक तीन लाख 50 हजार 186 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल देश में 14 लाख 01 हजार 609 एक्टिव केस हैं. देश में अब डेली पॉजिटिविटी रेट 6.34 फीसदी हो गई है.

ये भी पढ़े: पहली ही बारिश में मुंबई हुई पानी-पानी, सड़कों पर भरा पानी

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED