Logo
March 29 2024 07:20 AM

COVID-19 in India: 24 घंटे में फिर आए कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए मामले, 1258 लोगों की मौत

Posted at: Jun 27 , 2021 by Dilersamachar 9555

दिलेर समाचार, नई दिल्‍ली. देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ रही हो लेकिन दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट ने हर किसी की परेशानी बढ़ा दी है. एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना के नए केस 50 हजार के ऊपर चले गए हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना (Corona) संक्रमण के 50 हजार 40 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 1258 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या अब 3 करोड़ 2 लाख 33 हजार 183 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 5 लाख 86 हजार 403 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 92 लाख 51 हजार 29 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 3 लाख 95 हजार 751 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 32,17,60,077 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 64,25,893 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़े: Jammu Airport Explosion: जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन अटैक का शक

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED