दिलेर समाचार, मुंबई. मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) फिर तेजी पकड़ रहा है. ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले भी मुंबई (Mumbai) में बेतहाशा बढ़ रहे हैं. इन सबके बीच एक चौंकाने वाला आंकड़ा भी सामने आया है. मुंबई (Mumbai Coronavirus) में कोविड 19 की रोजाना की पॉजिटिविटी दर गुरुवार को तेजी से बढ़कर 7.67 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस स्थिति पर चिंता जता रहे हैं. उनका मानना है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तुलना में इस बार रोजाना के मामले अधिक आएंगे.
गुरुवार को मुंबई में किए गए 46,337 कोरोना टेस्ट में से 3,555 सैंपल में कोरोना पाया गया है. जिसमें 7.92 फीसदी टेस्ट पर्सेंटेज रेट यानी टीपीआर दर्ज की गई है. किए गए कुल टेस्ट की तुलना में पाए गए पॉजिटिव मामलों की संख्या टीपीआर होती है. इसमें करीब 3 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी होना चिंताजनक स्थिति को दर्शा रहा है. बुधवार को टीपीआर 4.84 फीसदी थी. तब 51,843 कोरोना टेस्ट में से 2,510 सैंपल में ही कोरोना मिला था.
कोरोना वायरस संक्रमण के केस की संख्या की बात करें तो महाराष्ट्र में रोजाना आ रहे नए मामलों में मुंबई की बड़ी हिस्सेदारी है. 30 दिसंबर को सामने आए आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना के 5368 नए केस आए. इनमें मुंबई की हिस्सेदारी लगभग 66 फीसदी थी. वहीं कोविड 19 टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. शशांक जोशी का कहना है कि यह देखते हुए कि 24 घंटे के भीतर मामले दोगुने हो रहे हैं, तो ऐसे में आशंका है कि कोरोना के मामले दूसरी लहर से भी ज्यादा बढ़ेंगे. हालांकि मृत्यु दर घटेगी और अस्पताल में भर्ती होना कम होगा.
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar