Coronavirus cases in India Latest News Updates: देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 93 लाख 9 हजार 787 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 43 हजार 82 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 36 हजार 582 मरीज ठीक हुए और 492 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना से अब तक 1 लाख 35 हजार 715 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक इस वायरस के संक्रमण से 87 लाख 18 517 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. कुल एक्टिव केस का आंकड़ा भी नौ दिन बाद बढ़कर 4 लाख 55 हजार 555 के पार पहुंच गया है. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर में आंशिक गिरावट दर्ज की गई और यह 93.61 फीसदी रह गई है.
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा सातवां देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस अमेरिका, फ्रांस, इटली, बेल्जियम, ब्राजील और रूस में है.
देश में फिर एक बार कोरोना के नए केस ज्यादा रहे और इसके मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही. इससे एक्टिव केस में बढ़ोतरी हो गई. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, दिल्ली में एक्टिव मरीज बढ़ रहे हैं. इन राज्यों में हर दिन ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा नए केस आ रहे हैं.
Copyright © 2016-25. All rights reserved. Powered by Dilersamachar