दिलेर समाचार, नई दिल्ली. देश में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले बेहद तेजी के साथ फैल रहे हैं. कोरोना वायरस (Covid 19) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) भी बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. रोजाना कोरोना वायरस के नए केस हजारों की संख्या में सामने आ रहे हैं. हालांकि अभी यह मामले गैर लक्षणी या हल्के लक्षण वाले हैं. ऐसे में यह अभी कम जानलेवा हैं और घर पर डॉक्टरी परामर्श के साथ इसके मरीज ठीक हो रहे हैं. जो कोरोना मरीज (Corona Patients) हल्के कोविड लक्षण या गैर लक्षणी वाले हैं, उनके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय समय-समय पर होम आइसोलेशन (Home Isolation) के लिए गाइडलाइंस जारी करता है. ताकि उन्हें मेडिकल सहायता मुहैया होने में कोई दिक्कत ना हो. साथ ही घर पर रहते हुए उनके परिवारवालों को भी उसके जरिये कोरोना ना फैल पाए.
दरअसल गैर लक्षणी कोरोना मरीज वे होते हैं, जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं होते हैं और उनका ऑक्सीजन लेवल भी 93 फीसदी से अधिक होता है. वहीं हल्के लक्षण वाले मरीजों में भी ऑक्सीजन लेवल 93 फीसदी से अधिक होता है. उन्हें बुखार हो भी सकता है और नहीं भी. उन्हें सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं होती है. सिर्फ वहीं कोरोना मरीज होम आइसोलेशन या क्वारंटाइन में रह सकते हैं, जिन्हें हल्के लक्षण या कोई लक्षण ना हों.
ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में पटरी से उतरी गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस
Copyright © 2016-22. All rights reserved. Powered by Dilersamachar