Logo
November 4 2024 04:45 AM

डेल स्‍टेन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 'इस कारण' माना जीत का दावेदार...

Posted at: Jul 26 , 2018 by Dilersamachar 9657

दिलेर समाचार, मुंबई :दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन ने भारत और इंग्‍लैंड के बीच अगले माह से होने वाली पांच टेस्‍ट मैच की सीरीज में मेजबान इंग्‍लैंड को जीत का दावेदार माना है. हालांकि वे यह जोड़ने से नहीं चूके कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम कुछ भी हासिल करने में सक्षम है. स्टेन ने कहा कि मेरी राय जो रूट की टीम के पक्ष में इसलिए है क्योंकि इंग्लैंड का तेज गेंदबाजी आकमण थोड़ा बेहतर है. उन्होंने कहा, ‘विराट की अगुवाई में यह भारतीय टीम कुछ परिणाम हासिल करने की काबिलियत रखती है. मैं विराट को अच्छी तरह जानता हूं. वह काफी दृढ़ निश्चयी खिलाड़ी है. पांच टेस्ट मैच किसी भी एक टीम के लिये अच्छे होंगे और अगर एक टीम शानदार खेलेगी तो दूसरी को पराजय मिलेगी ही.’

यह 35 साल का तेज गेंदबाज आज यहां ‘गो प्रो’ के कार्यक्रम में आया हुआ है. उन्होंने कहा , ‘लेकिन मैं विराट को जानता हूं , जिससे यह कड़ी टेस्ट सीरीज होगी. इंग्लैंड के गेंदबाजों में थोड़ा ज्यादा कौशल है और यही अंतर पैदा होगा और यह काफी महत्वपूर्ण होगा.’उन्हें यह भी लगता है कि भारतीय आक्रमण में जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट के लिये जबकि भुवनेश्वर कुमार कम से कम तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे जिससे उनके लिये चीजें आसान नहीं होगी.

 टीम अपने स्पिनरों पर काफी निर्भर होती है और उन्होंने वनडे क्रिकेट में अच्छा काम भी किया है. इस समय इंग्लैंड में विकेट काफी सपाट है और इसमें इतना टर्न नहीं मिल रहा है, विशेषकर चार दिवसीय काउंटी क्रिकेट में. इसलिये उन्हें अपने तेज गेंदबाजों पर निर्भर रहना होगा. अगर उनकी टीम में ये नहीं खेलेंगे तो वे निश्चित रूप से मुश्किल में आ जाएंगे.’

उन्होंने साथ ही यह भी कहा, ‘मुझे भविष्यवाणी करना पसंद नहीं है. लेकिन फायदा निश्चित रूप से इंग्लैंड को मिलेगा, वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगा और साथ ही यह लंबा दौरा भी होगा. भारतीय टीम वहां वनडे खेल चुकी है और अभी तक उसका दौरा अच्छा रहा है. लेकिन अगर मैं अपना पैसा लगाऊंगा तो वह निश्चित रूप से इंग्लैंड पर होगा. लेकिन यह काफी मुश्किल मुकाबला होगा.’स्टेन ने कहा , ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड में मौसम सूखा होगा. इससे काफी रन बनेंगे. लेकिन इंग्लैंड इन हालात का आदी है. घरेलू सीरीज ज्यादातर घरेलू टीम के खाते में ही जाती है.

ये भी पढ़े: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों के लिए अच्छी खबर, जानिए कब है अंतिम तारीख

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED