Logo
December 12 2024 11:54 PM

चूहे के उपचार से हो सकता है हार्ट अटैक या हार्ट फेल्योर जैसी खतरनाक बीमारियों का पतन

Posted at: Jul 11 , 2018 by Dilersamachar 9853
दिलेर समाचार, वैज्ञानिकों ने हृदयघात के बाद दिल के ऊतकों को दोबारा विकसित कर सकने में सक्षम एक नया उपचार खोज निकाला है. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह उपचार मरीजों में दिल की धड़कन रूकने की समस्या को रोकने में मददगार हो सकता है. Heart attack, हृदयाघात के वक्त दिल में ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो जाती है और हृदय की मासपेशियों को नुकसान पहुंचता है. खत्म हो चुकी और खत्म होने जा रही कोशिकाओं को हटाने के लिए प्रतिरोधक कोशिकाओं को भेजा जाता है, लेकिन ये कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो चुके हृदय में जा कर जलन पैदा कर देती हैं और यह स्थिति दिल की धड़कन रूकने का कारण बन सकती है.
 यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड’ के शोधकर्ताओं ने पाया कि चूहों में हृदयघात के बाद वीईजीएफ-सी नामक प्रोटीन इंजेक्शन से दिए जाने के बाद, क्षतिग्रस्त हो चुकी हृदय की मासपेशियों की कोशिकाओं में काफी कमी आ गई. साथ ही इसने हृदय को रक्त की आपूर्ति करने के लिए पूरी तरह से ठीक कर दिया. 
इसकी तुलना में जिस चूहे को उपचार नहीं मिला, उसके लगभग आधे हृदय ने काम करना बंद कर दिया. पत्रिका ‘ऑफ क्लीनिकल इन्वेस्टिगेशन’ में छपे अध्ययन के मुताबिक, अतिरिक्त लिम्फेटिक वाहिकाओं ने प्रतिरोधी कोशिकाओं को मृत अथवा मृत हो रही कोशिकाओं की मरम्मत करने तथा हटाने में मदद की

ये भी पढ़े: समलैंगिकता अपराध है या नहीं? केंद्र ने कहा- धारा 377 का मसला हम सुप्रीम कोर्ट के विवेक पर छोड़ते हैं

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED