Logo
April 20 2024 02:46 PM

शादियों में मेहंदी का रंग को और डार्क करें, तो अपनाएं ये 7 Tip

Posted at: Dec 7 , 2017 by Dilersamachar 10348

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: शादी का सीज़न है और हर लड़की चाहती है कि उसकी मेहंदी सबसे डार्क रचे. इसके लिए वो कई सारे टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो करती है. मेहंदी आर्टिस्ट की बताई हुई हर चीज़ को अपनाती है. लेकिन आप भी खुद से अपनी मेहंदी को डार्क कर सकती हैं, वो भी बिना ज़्यादा मेहनत किए. आज यहां आपको ऐसे 7 आसान उपायों के बारे में बता रहे हैं जिससे आपकी मेहंदी के रंग को सब देखते ही रह जाएंगे.  


1. सबसे पहले अपने हाथों को अच्छे से धोकर पोछे और फिर मेहंदी लगवाना शुरू करें.

2. मेहंदी को एक बार में पूरा लगवाएं. बार-बार बीच में उठे नहीं. मेहंदी लगवाने के बाद कम से कम इसे पांच घंटे हाथों पर रखें. इससे कम समय से पहले मेहंदी को ना हटाएं. 


3. मेहंदी सूखने के बाद हाथों पर नींबू चीनी का घोल लगाते रहें. साथ ही एक से दो बार सरसों का तेल भी लगाएं. 

4. लौंग की सेक से मेहंदी को डार्क करें. इसके लिए रोटी बनाने वाले तवे या पैन में दो से तीन लौंग डालें और अपने हाथों को पास ले जाकर सेके. इससे आपके ठंडे हाथ गरम भी होंगे और मेहंदी डार्क भी होगी. 

5. मेहंदी को हटाने के लिए हाथों में सरसों का तेल लगाएं और हाथों को आपस में रगड़ें. कभी भी पानी से मेहंदी ना हटाएं. अगले 12 घंटों तक हाथों को साबून या सोडे से दूर रखें. 

6. हाथों से सरसों का तेल साफ करने के लिए थोड़ा-सा चूना लगा लें और इसे पूरी हथेलियों पर लगाएं.     

7. मेहंदी को रचाने का सबसे बेस्ट तरीका है कि इसे गरम रखें. आप जितना हाथों को गरम रखेंगी उतनी ही मेहंदी डार्क होगी. 

ये भी पढ़े: स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए आई बड़ी खबर

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED