Logo
April 19 2024 01:53 AM

बेटियों को जन्म देते ही मिलेगा पैसा

Posted at: Apr 24 , 2018 by Dilersamachar 9557

दिलेर समाचार, नई दिल्ली। भारत में लैंगिक असमानता की समस्या दूर करने के लिए हेल्थकेयर नेटवर्क ऑक्सी ने देश में जन्म लेने वाली प्रत्येक लड़की के लिए 11,000 की सावधि जमा की सुविधा प्रदान करने के लिए 'ऑक्सी गर्ल चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोग्राम' शुरू किया है. राष्ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय लैंगिक समानता दिवस और ऑक्सी गर्ल चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू करने का मकसद भारत में लैंगिक असमानता की समस्या का समाधान करना है.

इस कार्यक्रम में ब्राजील, ब्रिटेन, स्लोवेनिया, पाकिस्तान, गुयाना, इथियोपिया, कोरिया गणराज्य, मालदीव जैसे विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में समान आर्थिक अवसरों, लैंगिक मुख्यधारा, महिलाओं के लिए आरक्षण और महिलाओं के विरुद्ध हिंसा जैसी विषयों पर भी चर्चा की गई.

पैनल ने बेटे और बेटियों के बीच बढ़ते अंतराल को कम करने के लिए लैंगिक असमानता और साझा विचारों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए आवश्यक लिंग आधारित आरक्षण और उपायों के विषय भी उठाए गए.

 

ये भी पढ़े: Punjab Board ने जारी किया 12 कक्षा का प्रोविजनल रिजल्‍ट

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED