दिलेर समाचार, बीकानेर. राजस्थान में जानलेवा हुई बारिश (Deadly rain) ने एक पूरे परिवार को खत्म कर दिया है. बीकानेर के खाजूवाला इलाके में बुधवार रात को हुई मूसलाधार बारिश से एक कच्चा मकान ढह गया. इसमें दबने से दंपति समेत उनके इकलौते बेटे की मौत (Whole family died) हो गई. हादसा बुधवार देर रात को खेत में बनी ढाणी में हुआ था. आसपास कोई मकान नहीं होने से हादसे के शिकार हुये लोग पूरी रात मलबे में दबे रहे. गुरुवार को सुबह लोगों को घटना का पता चला।. इस पर उन्होंने पुलिस-प्रशासन को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को वहां से उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पुलिस के अनुसार हादसा बीकानेर जिले के खाजूवाला इलाके में दंतोर के चक 25 बीएलडी में हुआ. वहां एक मकान गिरने से दंपति समेत उनके बेटे की मौत को गई. दंतोर क्षेत्र में बुधवार रात को 2 घंटे तक तेज बारिश हुई थी. इस दौरान 25 बीएलडी में स्थित महावीर कुम्हार (40) का मकान भरभराकर गिर गया. इससे महावीर समेत उसकी पत्नि सावित्री (38) और इकलौता बेटा योगेश (13) मलबे में दब गये. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़े: देशद्रोह मामले में शरजील इमाम ने HC में दाखिल की अंतरिम जमानत याचिका
Copyright © 2016-23. All rights reserved. Powered by Dilersamachar