Logo
June 4 2023 10:16 PM

कुएं में गिरी भैंस को निकाल रहे व्यक्ति की हुई मौत

Posted at: Aug 22 , 2017 by Dilersamachar 9738

दिलेर समाचार, शिवकेश शुक्ला, अमेठी में एक भैंस कई फिट गहरे कुएं में गिर गयी भैंस को बचाने पहुंचा एक युवक गहरे कुएं में उतर गया इसी दौरान कुए के अंदर उतरे व्यक्ति की मौत हो गयी जिसके लिए प्रशासन की तरफ से सोमवार को देर रात तक रेस्क्यू जारी रहा जिसके बाद शव और मवेशी को निकाला गया पुलिस ने शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गुन्नौर गांव में रहने वाले राम सेवक पासी सुत भगवती की भैंस कल गाव से कुछ दूरी पर बाग में खुदे एक कुएं में गिर गयी भैंस को गड्ढे से निकालने के लिए सोहनलाल निवासी पिंडारा (35) रस्सी के सहारे कुएं में उतर गया कुछ ग्रामीण रस्सी लेकर भैंस को खींचने के लिए कुए के ऊपर खड़े हो गए भैंस को निकाल रहे की सोहन लाल से मौत हो गयी ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुसाफिरखाना को दी मौके पर पहुंची पुलिस वा प्रशासनिक अधिकारियो ने भैंस को कुए से निकालने के लिए फिर से खुदाई शुरू करवाई कई घण्टे चले रेसक़्यू आपरेशन में जंहा व्यक्ति को जीवित नहीं निकाला जा सका वही भैंस को बचाने के चक्कर में एक व्यक्ति को अपनी जान भी गवानी पड़ गयी। सोहनलाल की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया 
वही दूसरी ओर अभी सोहन लाल की मौत का कारण स्पष्ट नही हो पाया है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारणों का पता चल पायेगा ।

ये भी पढ़े: अकेलेपन से है दोस्ती पड़ सकती है महंगी तो हो जाऐं सावधान

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED