Logo
November 4 2024 03:13 AM

दीपक चौरसिया बने बिग बॉस के कंसल्टेंट

Posted at: Jul 9 , 2024 by Dilersamachar 9437

दिलेर समाचार, अपनी रियल लाइफ में न्यूज़ चैनल्स के कंसल्टेंट एडिटर जबसे बिग बॉस के घर में गए है वहाँ पर भी कंसल्टेंट की भूमिका निभा रहे है . घर में कोई भी मुद्दा उठे सबसे पहले घरवालों के साथ साथ बिग बॉस भी दीपक चौरसिया को ही याद करते है. ऐसे में जब इस वीकेंड पर बिग बॉस के घर का सबसे बड़ा रूल तोड़ा गया तो बिग बॉस ने ख़ुद डिसिजन लेने की जगह ये जिम्मेदारी दीपक चौरसिया के कंधों पर डाल दी. विशाल पांडेय ने घर के अंदर मौजूद कृतिका मलिक को लेकर एक टिप्पणी की जिससे उनके पति अरमान मलिक को ग़ुस्सा आ गया और उन्होंने विशाल को एक थप्पड़ जड़ दिया. बिग बॉस के घर के सबसे अहम रूल है कि घर में किसी भी तरह की हाथापाई नहीं की जाएगी. ऐसे में जब घर के अंदर ये रूल तोड़ा गया तो बिग बॉस ने दीपक चौरसिया, रणवीर शॉरी और लवकेश कटारिया को कन्फ़ेशन रूम में बुलाया और ये फ़ैसला लेने की ज़िम्मेदारी दी कि इस घटना को आम घटना माना जाए या स्पेशल केस मान कर फ़ैसला सुनाया जाए. बिग बॉस के पूछने पर दीपक चौरसिया ने लवकेश कटारिया और रणवीर शॉरी के साथ बातचीत करके ये डिसिजन लिया कि इसे एक स्पेशल केस माना जाये. क्योंकि कोई भी पति अपनी पत्नी के ख़िलाफ़ कुछ नहीं सुन सकता. और बिग बॉस ने भी उनके इस फ़ैसले को माना. बिग बॉस के घर में कुछ ही दिन रहकर दीपक चौरसिया ने ना सिर्फ़ घरवालों को अपने सजेशन से सही और ग़लत का रास्ता दिखाया बल्कि बिग बॉस जब भी किसी धर्म संकट में फँसे है उन्होंने भी दीपक चौरसिया पर ही भरोसा जताया.

ये भी पढ़े: टैंकर को बीच से चीरती हुई निकली बस

Related Articles

Popular Posts

Photo Gallery

Images for fb1
fb1

STAY CONNECTED